बंगाल में इस बार ममता दीदी की हैट्रिक जीत:चुनाव प्रबंधन का काम छोड़ना चाहता हूं:प्रशांत किशोर

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने न्यूज़ नैचल एनडीटीवी पर एक लाइव प्रोग्राम के दौरान कहा है कि वे चुनाव प्रबंधन का काम छोड़ रहे हैं.
इस पर जब उनसे पूछा गया कि वे क्यों छोड़ रहे हैं तो प्रशांत किशोर का जवाब था, “क्योंकि मैं काफी कुछ कर चुका हूं. आठ नौ साल ये करना मुश्किल काम होता है. मैं ये काफी कर चुका हूं. मैं ज़िंदगी में कुछ और करना चाहता हूं जो मैं करूंगा. मैं ज़िंदगी भर यही काम नहीं करता रह सकता. मैं अपने आस-पास मौजूद लोगों को हर बातचीत में ये बात कहता रहा हूं.”
“इसके अलावा मेरी कंपनी आईपैक में काफी योग्य लोग हैं. जो लोग यहां काम करते हैं. मुझे यहां बस उनके काम का क्रेडिट मिल जाता है. ये समय है कि वे जिम्मेदारी अपने हाथ में लें और वो जो करना चाहते हैं आईपैक के ब्रैंड के तहत करके दिखाएं.”
हालांकि प्रशांत किशोर से ये पूछा गया कि क्या वे थक गए हैं या फिर सक्रिय राजनीति में आना चाहते हैं?
इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से कहा, “मैं बस ये कहना चाहता हूं कि मैं अब वो नहीं करना चाहता जो मैं अब तक करता आया हूं. मैं अपने हिस्से का योगदान दे चुका हूं. आईपैक में मेरे सहयोगियों के लिए ये जिम्मेदारी संभालने का समय है. ये मेरे लिए ब्रेक लेने का समय है और ज़िंदगी में कुछ और चीज़ों के बारे में सोचने का समय है. मैं किसी संभावना को खारिज या स्वीकार नहीं कर रहा हूं बस ये जगह छोड़ना चाह रहा हूं.”
क्या आईपैक के लोगों को ये पता है? इस सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा, “मेरे ज़्यादातर वरिष्ठ सहयोगियों को इसकी जानकारी है.”
प्रशांत किशोर इस समय पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी कंपनी आईपैक ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए काम किया है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ये कहा था कि राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी दहाई के आंकड़े को पार करने के लिए संघर्ष करेगी.