कोविड-19:पत्रकारों की मौतों को लेकर बोले राहुल- जो 24 घंटे तुम्हें दिखाते हैं, उनकी हालत एक बार तो देखो
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों और मौतों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक रिपोर्ट साझा की, जिसमें वायरस के कारण भारत में पत्रकारों की मौत पर प्रकाश डाला गया।
पत्रकारों की मौतों के आंकड़ों की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, “जो 24 घंटे तुम्हें दिखाते हैं, उनकी हालत एक बार तो देखो!” राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें कहा गया है, “165 भारतीय पत्रकारों ने अब तक कोविड से अपनी जान गंवाई। अप्रैल में हर दिन औसतन दो पत्रकारों ने वायरस से दम तोड़ दिया।”
बता दें कि देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है। वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,95,57,457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है। लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है।