खेल

IPL 2021: खराब फॉर्म के बाद क्या युजवेंद्र चहल की जगह को खतरा है? जानें कोच साइमन कैटिच का जवाब

,अहमदाबाद

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में निचले दर्जे में खिसके और नेशनल टीम की प्लेइंग इलेवन में स्थायी जगह पाने से वंचित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बचाव करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच साइमन कैटिच ने कहा है कि टीम में उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे चहल पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नीचे खिसक गए। उन्हें आईपीएल के इस सीजन में भी अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनमी रेट से चार ही विकेट मिले हैं।

 

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कैटिच ने कहा, ‘हम यह नहीं कहेंगे कि उसकी जगह सुरक्षित नहीं है।’ चहल ने चार ओवर में 34 रन दिए जबकि पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिए और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कैटिच ने कहा, ‘उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट धीमा हो रहा था और उन्होंने इसे बखूबी भांपा। युजवेंद्र ने अच्छी वापसी की लेकिन पहले ओवर में महंगे साबित होने के बाद वापसी करना उतना आसान नहीं होता।’

 

आरसीबी के कोच ने हालांकि उम्मीद जताई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह दिन निराशाजनक था, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम वापसी कर रहे हैं। अगले मैच में केकेआर के खिलाफ हम वापसी करेंगे और मैच जीतेंगे। पंजाब के खिलाफ बड़ी हार के बावजूद आरसीबी आईपीएल 2021 के लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में पहले की ही तरह तीसरे नंबर पर मौजूद है, क्योंकि उसके और चौथे नंबर पर विराजमान मुंबई इंडियंस के बीच चार प्वॉइंट्स का फासला है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close