Breaking News

इस मुश्किल समय में आस्था व भाईचारे की ताक़त से एक दूसरे का साथ देना होगा: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली । 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी से महामारी से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

राहुल गांधी ने कहा “गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं। इस मुश्किल समय में हमें आस्था व भाईचारे की ताक़त से एक दूसरे का साथ देना होगा। सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।”

गुरु तेग बहादुर ने सिखों के प्रथम गुरु नानक साहब के बताए मार्ग का अनुसरण किया और उनके 115 पद्य पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब में सम्मिलित हैं। वह क्रांतिकारी युग पुरुष थे और वह जीवन भर मानव समाज के उत्थान और समाज में फैली बुरायों को खत्म करने के लिए लड़ते रहे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close