Breaking News

सरकार की बदइंतजामी के कारण दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुई: अखिलेश यादव

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की बदइंतजामी के कारण दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुयी

लखनऊ।

 वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लगातार हमले कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की बदइंतजामी के कारण दुनिया में भारत की छवि धूमिल हुयी है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “ भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से कोरोना मौतों की ख़बरें दुनिया भर के प्रतिष्ठित अख़बारों-पत्रिकाओं में छपने से हमारे देश की वैश्विक छवि बहुत धूमिल हुई है।”

 

 

उन्होने तंज कसा कि झूठ बोलने वाली सरकार क्या अब उन प्रकाशनों की संपत्ति जब्त करने अथवा रासुका के तहत कार्रवाई करने की कार्रवाई करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “सरेआम झूठ बोलने वाले लोग अब क्या उन प्रकाशनों की संपत्ति जब्त करेंगे या उन पर रासुका लगाएंगे।”

गौरतलब है कि अखिलेश यादव केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों पर कोरोना संक्रमण के प्रसार का जिम्मेदार का आरोप लगाते हुये लगातार बयान दे रहे हैं। पिछले दिनो सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उनको भड़काऊ बयानबाजी से बचने की सलाह दी थी।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close