IPL 2021: कोच ट्रेवर बेलिस ने जताया भरोसा, पांच मैच गंवा चुकी सनराइडर्स हैदराबाद की टीम करेगी टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी
नई दिल्ली
आईपीएल 2021 के अपने शुरुआती 6 मैचों में से 5 में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आखिरी मुकाबले में 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, टीम के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस को भरोसा है कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद टूर्नामेंट में दमदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि टीम के लिए इस समय जरूरी है कि वह अपना आत्मविश्वास और संयम ना गंवाए।
बेलिस ने कहा कि ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे यह कहा जा सके कि उनकी टीम वापसी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ”मेरे कहने का मतलब है कि यदि आप पहले पांच मैचों में पर गौर कर रहे हो तो हमने पहले चार मैच लगभग 10 रन के अंतर से गंवाए। हमने एक या दो कैच छोड़े, एक या दो बार खराब फील्डिंग की या एक या दो खराब ओवर किए। निश्चित तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने हमें आसानी से हराया। महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम अपना आत्मविश्वास या संयम नहीं गंवाए। हम मिलकर काम करें और कड़ी मेहनत करते रहें। टी20 इस तरह का खेल है जिसमें पासा पलटने में देर नहीं लगती। ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो हम वैसा नहीं कर सकते जैसा हमने पिछली बार किया था। ‘
म स्थान पर है। बेलिस ने कहा, ‘हमें बैठकर बात करनी होगी। टीम में बहुत अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। चेन्नई में हमें एक दो बदलाव करने पड़ रहे थे। हम अपनी टीम का सही संयोजन तैयार करने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।’ चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 171 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था, लेकिन सीएसके के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड की दमदार पारियों के दम पर चेन्नई ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।