इस महीने से ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग करेंगे कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी और तब्बू? रिपोर्ट
,नई दिल्ली
अनीस बज्मी की अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू से ही अधर में है। इस फिल्म की शूटिंग में ग्रहण बीते साल देश में हुए लॉकडाउन से लगा है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के शुरुआत होनी थी,लेकिन एक्ट्रेस तब्बू की वजह शूटिंग फिर से टल गई। इसके बाद कार्तिक आर्यन ने COVID-19 पॉजिटिव होने की वजह फिल्म की शूटिंग ठप हो गई। इन्हीं सब के बीच खबरें हैं कि ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग अगले महीने मुंबई में शुरू की जा सकती है। इसके लिए मेकर्स ने प्लान बना लिया है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने का फैसला किया है। पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि निर्माताओं की योजना है कि वे मई से फिर से शूटिंग शुरू करना चाहते हैं, लेकिन यह सब कोविड-19 के केस की मौजूदा परिस्थियों पर निर्भर करता है।
कियारा आडवाणी भी हैं फिल्म हैं
गौरतलब है कि इस फिल्म में कार्तिक और तब्बू के अलावा कियारा आडवाणी और राजपाल यादव को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म को भूषण, मुराद और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित किया जा रहा है। ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है। खबरों की मानें तो ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म की कहानी पहले भाग से बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी।
‘भूल भुलैया’ से अलग होगी ‘भूल भुलैया 2’
‘भूल भुलैया’ का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यह साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अवाला विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल जैसे दिग्गज कलाकार दिखे थे।