असम के सोनितपुर में तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता
सोनितपुर
असम के सोनितपुर में बुधवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस इलाके में सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। भूकंप के झटके बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए। भूकंप के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया है।
An earthquake with a magnitude of 6.4 on the Richter Scale hit Sonitpur, Assam today at 7:51 AM: National Center for Seismology pic.twitter.com/laGILeb34j
अभी तक की जानकारी के मुताबिक, असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने ट्वीट किया है कि अभी वह भूकंप प्रभावित जिलों की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने सबके सुरक्षित रहने की भी कामना की।
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भूकंप की वजह से गुवाहाटी में इमारतों को हुए नुकसान की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं।
भूकंप आने पर क्या करें?
– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप आने पर क्या ना करें?
– भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
– भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
– भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।