IPL 2021: भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की यह गुजारिश
नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से गुजारिश की है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के खत्म होने के बाद घर लौटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम कराए। भारत में कोविड-19 महामारी के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन पहले ही आईपीएल 2021 से हटने का फैसला ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि और भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2021 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने 15 मई तक भारत से डायरेक्ट ऑस्ट्रेलिया आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा हैं, जबकि एंड्रयू टाइ राजस्थान रॉयल्स का। जाम्पा और रिचर्ड्सन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया। लिन के अलावा स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, नाथन कूल्टर नाइल, झाय रिचर्ड्सन, मार्कस स्टॉयनिस जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अभी आईपीएल 2021 का हिस्सा हैं।
लिन ने न्यूज कोर्प मीडिया से कहा, ‘मैंने वापस मैसेज भेजा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट का 10 फीसदी हिस्सा लेता है और क्या ऐसी कोई संभावना है कि आईपीएल खत्म होने पर इस साल यह धनराशि खास विमान पर खर्च की जाए।’ आईपीएल मैच 23 मई को खत्म होंगे। इसके बाद 25 और 28 मई को दोनों क्वालीफायर जबकि 26 मैच को एलिमिनेटर खेला जाएगा। फाइनल 30 मई को होगा। ये सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
लिन ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि लोगों की स्थिति हमसे भी बुरी है। लेकिन हम बेहद कड़े बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रह रहे हैं और अगले सप्ताह हमारा वैक्सीनेशन भी होगा, इसलिए उम्मीद है कि सरकार हमें चार्टर्ड प्लेन में स्वदेश लौटने की अनुमति देगी।’ ऑस्ट्रेलिया के 14 खिलाड़ी अब भी आईपीएल से जुड़े हैं। इनमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिन्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच साइमन कैटिच भी शामिल हैं।