क्राइम

भाई की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस शनाया काटवे, टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिए थे बॉडी पार्ट्स

शनाया काटवे (Shanaya Katwe) के भाई राकेश काटवे (Rakesh Katwe) का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला, जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले. इस मामले में धारवाड़ जिला पुलिस ने जांच के लिए कई टीम बनाई थी.

मुंबई.

मनोरंजन जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) को अपने ही भाई की हत्या के आरोप में हुबली पुलिस (Hubballi police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को आशंका है कि वह अपने भाई की हत्या में शामिल है. इस हत्या में चार और लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में धारवाड़ जिला पुलिस ने जांच के लिए कई टीम बनाई थी.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस शनाया काटवे (Shanaya Katwe) के भाई राकेश काटवे (Rakesh Katwe) का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल में मिला जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली और गदग रोड पर मिले. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, धारवाड़ जिला पुलिस ने चार और संदिग्ध आरोपियों की पहचान उजागर की है, जिनका नाम नियाज अहमद कटिगार, तौसीफ चन्नापुर, अल्ताफ मुल्ला और अमन गिरानीवाले बताया जा रहा है.

Shanaya Katwe, Rakesh Katwe, Shanaya Katwe Arrested, Hubballi Rural police, Shanaya Katwe Arrested in Brother Rakesh Katwes Murder Case, शनाया काटवे, शनाया काटवे गिरफ्तार

छानबीन में सामने आया कि शनाया का अफेयर नियाज अहमद कटिगार से चल रहा था, जिसको राकेश पसंद नहीं करता था. ऐसे में कटिगार ने राकेश को मारने का प्लान बनाया. राकेश की हत्या 9 अप्रैल को उनके घर में हुई थी. उस दौरान शनाया अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए हुबली गई थीं. वहीं आरोपियों ने गला दबाकर राकेश की जान ली. नियाज अहमद और बाकियों ने एक दिन बाद लाश के टुकड़े किए और फिर शहर के कई इलाकों में फेंक दिया. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वो जल्दी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.
शनाया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शनाया के फिल्मो की बात करें तो उन्होंने राघवंका प्रभु की निर्देशित फिल्म ‘इदम प्रेमम जीवन’ से डेब्यू किया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close