Breaking News

देश में वैक्सीन के अलग-अलग दाम क्यों, क्या कर रहा है केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

आज मंगलवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट देश में कोरोना से मचे हाहाकार के मामले पर सुनवाई हुई

नई दिल्ली। 

आज मंगलवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट देश में कोरोना से मचे हाहाकार के मामले पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए एक बार फिर से केंद्र सरकार से जवाब-तलब किया है। जी हां कोरोना के बढ़ते संकट से निपटने के लिए सरकार का क्या प्लान ये सवाल तो कोर्ट ने पिछली सुनवाई में ही केंद्र सरकार से पूछा था और आज सरकार ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया। सरकार ने कोरोना से निपटने का अपना प्लान दाखिल किया।

आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर भी सवाल किया। कोर्ट ने सवाल किया कि वैक्सीन के अलग-अलग दामों पर केंद्र क्या कर रहा है, अगर अभी की स्थिति नेशनल इमरजेंसी नहीं हैं तो फिर ये क्या है? इस स्थिति से निपटने का सरकार का कोई तो प्लान होगा।

सुनवाई की शुरुआत में ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि हमें लोगों की जिंदगियां बचाने की जरूरत है। जब भी हमें जरूरत महसूस होगी, हम दखल देंगे। कोर्ट ने कहा- राष्ट्रीय आपदा के समय हम मूकदर्शक नहीं बने रह सकते हैं। हम हाईकोर्ट्स की मदद की जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। इस मामले में उन अदालतों को भी अहम रोल निभाना है।

आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि ऑक्सीजन, मेडिकल फैसिलिटी और वैक्सीनेशन पर अब सुप्रीम कोर्ट डिटेल में आंकड़े पेश करे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close