गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 9 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू, सरकारी बसों में कम बैठेंगी सवारियां
अहमदाबाद.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब 9 और शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. अब 29 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगेगा. इससे पहले सिर्फ 20 शहरों में ही नाइट कर्फ्यू लागू था. बताया गया कि इन सभी 29 शहरों में रेस्तरां बंद रहेंगे और टेक अवे जारी रहेगा. इन शहरों में जिम,क्लब,सिनेमा हॉल,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सलून स्पा , APMC बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकारी बसें 50 प्रतिशत क्षमता से चलेगी..
गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,10,373 हो गए. प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 158 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,486 पहुंच गई.
गुजरात के 29 शहरों में रात का कर्फ्यू
अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, गांधीनगर, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आनंद, नडियाद, मेहसाणा, मोरबी, पाटन, गोधरा, दाहोद, भुज, गांधीधाम, भरूच, सुरेंद्रनगर, अमरेली, हिम्मतनगर, पालनपुर, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, , बोटाड, विरामगाम, छोटापुर और वेरावल-सोमनाथ में रात का कर्फ्यू
राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, गुजरात में इसी अवधि में 7,727 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,426 हो गई है. राज्य में 1,21,461 मरीज उपचाराधीन हैं.