महाराष्ट्र और राजस्थान में 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ़्त वैक्सीन

महाराष्ट्र सरकार राज्य में 18 साल से ऊपर और 45 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए मुफ़्त कोरोना टीके का प्रबंध करेगी.
एनसीपी नेता और राज्य में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि एक मई से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए राज्य सरकार अपने फंड का इस्तेमाल करेगी.
नवाब मलिक ने कहा, “यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार 45 साल के कम उम्र वालों को वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से फंड नहीं देगी, इसलिए इसमें राज्य सरकारें अपने फंड से खर्च करेंगी.”
राजस्थान सरकार ने भी 18 साल से ज़्यादा और 45 साल से कम उम्र के लोगों को फ़्री वैक्सीन लगवाए जाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करके 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ़्त वैक्सीन लगवाने का फ़ैसला किया है.
इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान कर चुके हैं.
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक मई से वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके लिए आरोग्य सेतु ऐप पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.