पश्चिम बंगाल : शांतिनिकेतन में आदिवासी लड़की से किया सामूहिक बलात्कार

पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के एक गांव में मेले से लौटकर आ रही एक आदिवासी लड़की के साथ कम से कम पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को शांतिनिकेतन थानाक्षेत्र में जब यह किशोरी एवं उसका प्रेमी शांतिनिकेतन के आदित्यपुर में चरक मेले से लौट रहे थे, तब उसके साथ यह वारदात हुई।
उन्होंने बताया कि पांच व्यक्तियों ने उसके पुरूष मित्र के साथ मारपीट की एवं वे उस किशोरी को एक नदी के तट पर ले गये जहां बारी-बारी से उन सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि किशोरी का बोलापुर उपसंभागीय अस्पताल में इलाज चल रहा है एवं पुलिस ने आरोपियों का रेखाचित्र तैयार करने में उसकी मदद मांगी है।अधिकारी ने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया ऐसा जान पड़ता है कि आरोपी बीरभूम के बाहर के थे और वे गांव में मेला देखने आये थे। घटनास्थल से सबूत एकत्र किये जा रहे हैं। ’’ त्रिपाठी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शांतिनिकेतन के एक गांव में स्थित लड़की के घर गये।