Breaking News

भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं: राहुल गांधी

आज गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है

नई दिल्ली।

देश में कोरोना लगातार विकराल रुप लेता जा रहा है। आज गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। लगातार देश में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक में ऑक्सीजन की शॉर्टेज की बात कही जा रही है। देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों से लेकर कोरोना से हो रही मौतों के बीच आज गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी खुद कोरोना से संक्रमित हैं और इन दिनों वह अपने घर पर  क्वॉरंटीन है और इस दौरान वो लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैैं। आज एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्विट किया “घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं। भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!”

 

 

आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी लगातार ट्विटर के माध्यम से कोरोना पर अपनी आवाज उठाते आए हैं। लगातार ट्विट करके वह केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और पीएम से अपील कर रहे हैं कि वो देश की जनता को बताएं की वह उनको बचाने के लिए क्या उपाए अपनाने वाले हैं।

 

 

 

 

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close