खेल

कौन है वो बैटर… जिसने 124 मीटर जड़ा लंबा सिक्स, आईपीएल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

कैरेबियन प्रीमियर लीग में 21 साल के बल्लेबाज ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़ पूरी महफिल लूट ली. 21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने स्पिनर गुडाकेश मोती की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ आईपीएल के सबसे लंबे छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में दो बल्लेबाजों ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा है, जो इस लीग का सबसे लंबा सिक्स है.

नई दिल्ली.

त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के ओपनर शककेरे पेरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़ क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. इस युवा बल्लेबाज ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. शककेरे का यह छक्का सीपीएल के सबसे लंबे छक्कों में शुमार हो गया है. 21 साल के शककेरे ने इस दौरान आईपीएल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल और प्रवीण कुमार के नाम दर्ज है. दोनों ने एक समान 124 मीटर लंबा छक्का आईपीएल में जड़ा था जो इस लीग का सबसे लंबा सिक्स है.

त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की पारी का तीसरा ओवर गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती लेकर आए. मोती ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद को आउट साइड ऑफ स्टंप टॉस्ड किया. इसके बाद शककेरे पेरिस (Shaqkere Parris) ने सिर को बिना हिलाए फ्रंट फुट को निकालकर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की ओर सीमा रेखा से बाहर भेज दिया. गेंद स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. पेरिस के छक्के को देखकर गेंदबाज मोती सहित स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मुंह भी खुला का खुला रह गया. जब गेंद की दूरी मापी गई तो वह 124 मीटर निकली. शककेरे पेरिस ने इस मैच में 40 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. उनकी टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

 

आईपीएल में मोर्कल और प्रवीण कर चुके हैं ये कारनामा
इससे पहले आईपीएल 2024 के पहले एडिशन में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 124 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. उसी साल आरसीबी की ओर से प्रवीण कुमार ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 124 मीटर लंबा सिक्स जड़ककर मोर्कल की बराबरी की थी. शककेरे पेरिस भी मोर्कल और प्रवीण कुमार के क्लब में शामिल हो गए हैं.

शककेरे का डोमेस्टिक करियर
शककेरे पेरिस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. उनका जन्म 15 जुलाई, 2003 में हुआ था. वह वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम से भी खेल चुके हैं. उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास, 3 लिस्ट ए और 5 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास मैचों में शककेरे के नाम 53 रन दर्ज है वहीं लिस्ट ए में वह 61 रन बना चुके हैं जबकि टी20 में उनके नाम एक अर्धशतक सहित 165 रन दर्ज है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button