खेल

IPL 2021: गौतम गंभीर ने उठाए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

नई दिल्ली

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान के लिए गंभीर ने कहा कि आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की अगुवाई नहीं कर सकते हैं। गंभीर ने कहा कि कप्तान को फ्रंट से लीड करना चाहिए और इसके लिए धोनी को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर आना चाहिए। सीएसके पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सका था, जबकि इस सीजन के पहले मैच में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके को आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है।

 

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर गंभीर ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए, इससे फर्क पड़ता है क्योंकि कप्तान को फ्रंट से लीड करना चाहिए। हम इस बात को हमेशा से कहते आए हैं कि लीडर को फ्रंट से लीड करना चाहिए। जब आप 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो आप कप्तानी नहीं कर सके।’

 

उन्होंने कहा, ‘हां, उनके बॉलिंग लाइन-अप में दिक्कत है और अब वह धोनी नहीं रहे, जिन्हें हम चार या पांच साल पहले देखा करते थे। जब वह क्रीज पर आते थे और गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर देते थे। मेरे हिसाब से उन्हें नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उससे जरा भी नीचे नहीं।’ सीएसके के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि पहले मैच में सात विकेट से हार के बाद टीम का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close