पिच को लेकर गावस्कर ने इंग्लैंड को सुनाई खरी- खोटी कहा, हम आपकी तरह रोते नहीं हैं

नई दिल्ली
इसी साल जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी, तब पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने टर्निंग विकेट पर इंग्लैंड की टीम को सस्ते में निपटाकर सीरीज अपने नाम की थी। उस समय भी पिच को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। आज जब लीड्स में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया तब एक बार फिर पिच को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लेकिन भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर इंग्लैंड पर तीखा हमला किया है। गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम जब भारत आती है तो टर्निंग विकेट के लिए शिकायत करती है और खुद भारत के लिए हरी विकेट बनाती है।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक्स्ट्रा इनिंग्स के दौरान कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों ने हरी विकेट को लेकर कभी शिकायत नहीं की है, चाहे वे इंग्लैंड में खेल रहे हों या ऑस्ट्रेलिया में। लेकिन इसके ठीक विपरीत इंग्लैंड की टीम स्पिन को मददगार विकेट मिलने पर हमेशा विलाप करते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नॉटिंघम में हरी विकेट थी, यही कहानी लॉर्ड्स में भी थी। यहां हेडिंग्ले में भी हम थोड़ी सी घास देख सकते हैं। लेकिन आपने कभी देखा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत की हो?’
इंग्लैंड को लताड़ते हुए गावस्कर ने कहा, ‘ये भारतीय टीम किसी भी विकेट पर खेलने से नहीं डरती। ये इस भारतीय टीम की तरफ से एक बड़ा ऐलान है। और अगर इंग्लैंड को भारत में सीरीज जीतना है तो आपको विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाज बनाने होंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि वे भारत में कभी जीते नहीं लेकिन उन सीरीज के समय उनके पास विश्वस्तरीय स्पिनर थे। एक अच्छा बल्लेबाज या गेंदबाज हर विकेट पर अच्छा करता है।
यदि मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। भारतीय टीम मात्र 78 रनों पर सिमट गई। यह इंग्लैंड में भारत का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।