पीएम मोदी पर निशाना- “ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड…क्या पीएम को चिंता है?”:राहुल गांधी

देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है
नई दिल्ली।
देश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारें लगातार अपने अपने क्षेत्र में कोरोना को लेकर सख्ती लगा रही हैं।
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2021
अगर हम कहें कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन जैसे हालात हो चुके हैं तो ये गलत ना होगा। कोरोना से मचे हाहाकार के बीच आज गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने सरकार को घेरा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने लिखा ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। PMCares?
राहुल गांधी ने देश की मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है। दरअसल देश के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में बेड की कमी आ गई है साथ ही महाराष्ट्र में तो कोरोना वैक्सीन ही खत्म हो गई थी। देश में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उससे आम जनता डर के साये में हैं।