बॉबी देओल के एयरपोर्ट लुक ने फैन्स को किया दंग, लोग बोले- घर पर कपड़े नहीं हैं क्या?

नई दिल्ली
ऐक्टर बॉबी देओल सोमवार को एयरपोर्ट पर दिखाई दिए और उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है। बॉबी ने ब्लैक सैंडो पहन रखी थी और हाथ में मास्क लिए थे। मास्क ना लगाने की वजह से उन्हें कई लोगों ने ट्रोल किया है। वहीं कुछ लोगों ने लिखा है, लॉर्ड बॉबी को पहले नींबू पानी पिलाओ।
फैन्स को दूर से दी सेल्फी
बॉबी देओल ने एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। कुछ फैन्स ने भी उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान दूरी बनाए रखी। आखिर में उन्होंने मास्क भी पहना। पूरे देश में कोरोना के जबरदस्त संक्रमण के बीच बिना मास्क के बॉबी को कई लोगों ने ट्रोल किया है।
नेगेटिव रोल का पॉजिटिव रिस्पॉन्स
बीते साल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बॉबी देओल की दो फिल्में रिलीज हुई थीं। वह क्लास ऑफ 83 और आश्रम वेब सीरीज में नजर आए थे। आश्रम में उनका निर्मल बाबा का रोल काफी पॉपुलर हुआ। बॉबी ने ट्वीट किया था कि उन्होंने सोचा नहीं था कि नेगेटिव रोल का इतना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है।