प्रॉपर्टी व्यवसायी का मर्डर, शव तहखाने में गाड़ा:हिस्ट्रीशीटर ने कराई पत्नी के प्रेमी की हत्या, UP के बदमाशों को दी 20 लाख की सुपारी

अजमेर
पुरानी रंजिश को लेकर प्रोपटी व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन 2 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। वहीं फिरोजाबाद (UP) के मकान के तहखाने में गाड़ी गई गई नितेश की बॉडी को बरामद करने गई पुलिस टीम को वहां समुदाय विशेष के लोगों ने घेर लिया था। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाइश कर बॉडी बरामद की।
गंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा की पत्नी को गत सितम्बर माह में भगा कर ले जाने के बाद लंगड़ा व नितेश में रंजिश चल रही थी। लंगड़ा ने नितेश के दोस्त मनोज से नितेश की मौत का सौदा बीस लाख में किया। इसके बाद मनोज ने अवैध हथियार दिलाने के बहाने नितेश को बुलाया और UP ले जाकर मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने इस मामले में अजमेर निवासी हरि लंगडा, मनोज यादव व गौतम सिंह तथा इटावा निवासी कल्लू व इमरान को गिरफ्तार कर लिया। अजमेर निवासी आदित्य उर्फ बिट्टू और इटावा निवासी आमिर की तलाश जारी है।
ऐसे चला पूरा घटनाक्रम…
- सितम्बर 2021 में नितेश नैन गंज थाने के हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा की पत्नी को भगा ले गया। इससे हरि लंगड़ा खफा हो गया और नितेश व उसके परिवार को परेशान करने लगा।
- 23 सितम्बर 2021 को नितेश की बहन के ससुराल न्यू गोविंद नगर में अपने गुर्गो से फायरिंग करवाई। रामगंज थाने में मामला दर्ज हुआ। आरोपी व उसके साथ गिरफ्तार किए गए।
- 18 अक्टूबर 2021 को नितेश की बहन जयश्री व बहनोई राजकुमार के टेन्ट हाउस गोदाम में अपने साथियों के द्वारा आग लगवाई। अलवर गेट थाने में मामला दर्ज किया गया।
- जनवरी माह में हरि लंगड़ा ने दोस्तों से कहा कि जो भी नितेश को मारेगा, उसे लाखों रुपए इनाम देगा। हरि के दोस्त आदित्य शर्मा उर्फ बिट्टू यह बात अपने दोस्त मनोज को बताई। मनोज ने अपने दोस्त गौतमसिंह के साथ मिलकर यूपी के गुंडो से हत्या कराने की साजिश रची। हरि ने मनोज को इसके लिए बीस लाख रुपए देना तय किया।
- नितेश मनोज का दोस्त था और वह हरि लंगड़ा की हरकतों से परेशान था। ऐसे में उसने एक अवैध हथियार के लिए मनोज से सम्पर्क किया। मनोज ने उसे हथियार दिलाने के लिए जयपुर बुलाया। इसी बीच इटावा से कल्लू व आमीर को जयपुर बुला लिया। ये उसे अवैध हथियार दिलाने की बात कहकर फिरोजाबाद में अपने मकान पर ले गए।
- 1 फरवरी की रात को कल्लू ने 2 साथियों (आमिर व इमरान) के साथ मिलकर फिरोजाबाद में अपने मकान पर पहले नितेश नैन के साथ खाना खाया। इमरान ने नितेश के सिर में पीछे से सरिए से वार कर हत्या कर दी। मकान के तहखाने में ही गड्ढा खोदकर नितेश की लाश को ठिकाने लगा दिया।
- 2 फरवरी को मनोज यादव ने हरि लंगडे से 10 लाख रुपए लेकर कल्लू को दे दिए। बाकी रुपए बाद में देने का वादा किया।
- 7 फरवरी को नितेश के पिता ने नितेश से बात नहीं होने पर अलवर गेट में अपने बेटे के अपहरण व हत्या की आशंका जताई। इसमें हरि लंगड़ा व मनोज यादव पर शक जाहिर किया।
- इसके बाद पुलिस ने मनोज यादव व हरि लगड़ा को पकड़ा और पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस यूपी पहुंची और वहां मकान से शव बरामद कर लिया। इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दो की अभी भी तलाश है।