Breaking News

राहुल का PM पर निशाना, बोले-वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या, ‘उत्सव’ नहीं

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 14 अप्रैल के बीच टीका उत्सव मनाने की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस अपील पर प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, उत्सव नहीं।

 

कांग्रेस नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा, बढ़ते कोरोना संकट में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, ‘उत्सव’ नहीं-अपने देशवासियों को ख़तरे में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी राज्यों को बिना पक्षपात के मदद करे। हम सबको मिलकर इस महामारी को हराना होगा।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत के दौरान 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जन्म जयंती के दिन टीका उत्सव मानाने कि अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि इस टीका उत्सव में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करें।

 

कोरोना वैक्सीन के डोज की कमी पर केंद्र का पक्ष

बता दें कि देश के कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के डोज की कमी को लेकर केंद्र सरकार को जानकारी दी थी। राज्यों की ओर से दिए गए इस जानकारी के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर पक्ष रखा था। उन्होंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। राज्यों के पास 4.3 करोड़ का स्टॉक है। कमी का सवाल ही कहां उठता है? हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं और आपूर्ति बढ़ा रहे हैं।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close