मनोरंजन

एकता कपूर की ‘नागिन’ को देख पहचान नहीं पाए, पब के बाहर आम लड़की समझ कर दिया प्रपोज, फिल्मी है लव स्टोरी

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने हिंदी और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि बड़े पर्दे पर अनीता को खास सफलता नहीं मिली लेकिन शानदार अभिनय के लिए बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल का इंडियन टेली अवॉर्ड (Indain Telly Award for Best Onscreen Couple) मिल चुका है. अनीता ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफस्क्रीन भी बेस्ट वाइफ हैं. एक बेटे की मां अनीता के पति का ग्लैमर वर्ल्ड से नाता नहीं है.

मुंबई: छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है. ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली अनीता  को ‘काव्यांजलि’ के अलावा एकता कपूर के ‘नागिन’ की वजह से खास पहचान मिली. टीवी की सफलता के बाद अनीता ने बड़े पर्दे का रुख किया. हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सिंधी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अनीता की रेड्डी फैमिली की बहू बनने की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम दिलचस्प नहीं हैं.

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को पहला ब्रेक एकता कपूर ने दिया था. साल 2000 में एकता के सीरियल ‘कभी सौतन कभी सहेली’  में अपनी अदाकारी से अनीता घर-घर का जाना पहचाना नाम बन गईं. ‘मोहब्बतें’  में काम कर दर्शकों की प्यारी एक्ट्रेस बन गईं. एकता कपूर के फेमस  शो ‘नागिन’ के सीजन 3 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. मजे की बात है जिसे घर-घर पहचाना जाता था, उसी के होने वाले लाइफ पार्टनर को पता ही नहीं था का अनीता ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा हैं.

anita hasnandani

अनीता हसनंदानी को एकता कपूर ने ब्रेक दिया था.(फोटो साभार: anitahassanandani/Instagram)

पब के बाहर अनीता को रोहित ने किया था प्रपोज
दरअसल, फिटनेस फ्रीक अनीता हसनंदानी जिम जाया करती थी, यहीं पर कॉरपोरेट प्रोफेशनल रोहित रेड्डी से पहली मुलाकात हुई. अनीता की खूबसूरती पर रोहित फिदा हो गए. चूंकि रोहित टीवी सीरियल्स देखते नहीं थे, लिहाजा उन्हें ये पता नहीं था कि अनीता एक एक्ट्रेस हैं. एक दिन एक्ट्रेस पब के बाहर खड़ी अपनी कार के आने का इंतजार कर रही थीं, वहां रोहित भी पहुंचे हुए थे और अनीता को प्रपोज कर दिया. रोहित का नेचर एक्ट्रेस को पसंद आया और अनीता हसनंदानी ने प्रपोजल मान लिया. कुछ साल डेट करने के बाद साल 2013 में शादी कर ली और खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. शादी के कई साल बाद अनीता एक बेटे की मां बनीं.

anita hasnandani with family

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित से मिलने से पहले अनीता एजाज खान को डेट कर रही थीं. अनीता और एजाज टीवी शो ‘काव्यांजलि’ में काम करते हुए एक दूसरे के नजदीक आ गए थे. साल 2010 में इनका ब्रेकअप हो गया. अनीता काफी डिप्रेशन में भी रहीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि डिप्रेशन से निकालने में एकता कपूर ने मेरी बहुत मदद की थी. एकता मेरे लिए फैमिली से कम नहीं हैं’.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close