सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने बताया क्यों IPL 2020 में सीएसके के कप्तान धोनी को आउट कर नहीं मनाया था जश्न
नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था, जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में भी एंट्री मिली। टी नटराजन ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट चटकाया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी। धोनी का विकेट लेने के बाद नटराजन ने जश्न नहीं मनाया था। आईपीएल के 14वें सीजन के आगाज से पहले उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने धोनी के विकेट का जश्न नहीं मनाया था।
धोनी के विकेट को याद करते हुए नटराजन ने कहा, ‘मैंने उनके बैट के पास गेंद की और उन्होंने बड़ा छक्का जड़ दिया… 102 मीटर के आसपास। अगली गेंद पर मैंने उनका विकेट हासिल किया और जश्न नहीं मनाया। मैं सिर्फ पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में लौटने के बाद मैं खुश था। मैच खत्म होने के बाद मैंने उनके साथ बात भी की।’
आईपीएल के दौरान नटराजन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के एबी डिविलियर्स को भी आउट किया था। इसी दिन नटराजन पिता भी बने। नटराजन ने कहा, ‘एक तरफ मेरे घर बेटी आई और दूसरी तरफ मुझे नॉकआउट मैच में महत्वपूर्ण विकेट मिला। मैं बेहद खुश था लेकिन मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं मैच जीतने के बाद सभी को इस बारे में बताऊंगा लेकिन मेरे कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस बारे में बता दिया, मुझे लगता है कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान।’ नटराजन की सनराइजर्स की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी।