सभी राज्य

“पिछले 5 वर्षों में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए”, खूंटी में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले पांच वर्षों में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए।

 

खूंटी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूंटी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा पिछले पांच वर्षों में 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा, सैचुरेशन के सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, विलुप्त होने की कगार पर खड़ी जनजातियों की रक्षा करेगा, उन्हें सशक्त करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अगले 25 वर्षों के अमृत काल में अगर हमें विकसित भारत की भव्य और दिव्य इमारत का निर्माण करना है तो हमें उसके 4 अमृत स्तंभों को और मजबूत करना होगा। इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे, विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close