Breaking News

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा 24 घंटे में मिले 96,982 नए मामले; 446 लोगों की मौत

Coronavirus In India: देश में मंगलवार को 96,982 नए मामले दर्ज किए गए और 446 लोगों की मौत हुई. ICMR ने बताया कि सोमवार को 12,11,612 लोगों के सैंपल्स की टेस्टिंग हुई.

नई दिल्ली.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 96,982 नए मामले आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई. बताया गया देश में संक्रमण के कुल मामले 12,686,049 तक पहुंच गए हैं. MOHFW के अनुसार कुल मामलों का 5.89% केस एक्टिव है, डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का प्रतिशत 92.80 है और 1.31 फीसदी लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन आए नए मामलों के बाद एक्टिव केस में 46, 393 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या में 50,143 लोगों का इजाफा हुआ है.

अपडेट किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस- 7,88,223, डिस्चार्ज या ठीक हो चुके मामले- 1,17,32,279 और मृतकों की संख्या 1,65,547 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 5 अप्रैल तक COVID-19 संक्रमण के मद्देनजर 25,02,31,269 सैपल्स की टेस्टिंग की गई है. इनमें से 12,11,612 सैंपल्स का सोमवार की टेस्टिंग हुई. इसके साथ ही देश में अब तक  8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें 43,00,966 का वैक्सीनेशन सोमवार को हुआ है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले
पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आए, जो इस साल प्रतिदिन सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस साल अप्रैल के पांच दिनों में 6,700 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई और इस महीने महामारी से कुल 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही, राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,95,576 हो गए हैं और मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,348 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 5,73,782 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 11,446 मरीज उपचाराधीन हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 2429 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2429 नये मामले सोमवार को सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है. राज्य में संक्रमण में 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से टीकाकरण के लिये आयु सीमा समाप्त करके सभी को टीकाकरण की अनुमति दिये जाने की अपील की.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 14,768 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को2429 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है जिसमें 14,768 रोगी उपचाराधीन है.

हर्षवर्धन 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज करेंगे बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा करेंगे. इन 11 राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में आए एक लाख से ज्यादा मामलों में इनकी भागीदारी 81.90 प्रतिशत है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में असामान्य तेजी : स्वास्थ्य विभाग
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में 14 मार्च से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में असामान्य रूप से तेजी आई है. सुलेमान ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनवरी माह के अंत में संक्रमण की दर जो सिर्फ 1.1 प्रतिशत थी वह पिछले सात दिनों में बढ़कर 10.4 प्रतिशत हो गई है.

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में 14 मार्च के बाद से संक्रमण के मामलों में असामान्य रूप से तेजी आई है. फरवरी माह से यह बढ़कर अब लगभग 15 प्रतिशत तक हो गई है.’सुलेमान ने कहा,‘19 सितंबर को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 2,607 मामले दर्ज किए गये थे. तब हमने सोचा था कि यह संक्रमण का चरम है. जबकि संक्रमण की दूसरी लहर में रविवार को प्रदेश में 3,300 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं, जो कि फरवरी के आंकड़ों से भी काफी अधिक हैं.’

छत्तीसगढ़ में 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,76,348 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 7302 मामले आए हैं.

इनमें रायपुर जिले से 1702, दुर्ग से 1169, राजनांदगांव से 893, बालोद से 169, बेमेतरा से 335, कबीरधाम से 104, धमतरी से 154, बलौदाबाजार से 162, महासमुंद से 338, गरियाबंद से 150, बिलासपुर से 467, रायगढ़ से 157, कोरबा से 285, जांजगीर चांपा से 161, मुंगेली से 51, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 52, सरगुजा से 190, कोरिया से 77, सूरजपुर से 164, बलरामपुर से 20, जशपुर से 171, बस्तर से 103, कोंडागांव से 23, दंतेवाड़ा से 27, सुकमा से सात, कांकेर से 165, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से दो तथा अन्य राज्य से एक मामला है.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,76,348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,27,689 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 44,296 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में संक्रमण से 4363 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है , साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है, और यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है.’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, 3,999 नए मामले
## उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आने से राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,34,033 हो गई. अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में संक्रमण के 3,999 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मामलों की संख्या 22,820 है जिनमें से 12,338 पृथक-वास में हैं और 512 मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 8,894 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6,02,319 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. अधिकारी के मुताबिक राज्य में रविवार को 1.61 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.61 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close