मां बनना चाहती थी 53 साल की हीरोइन, 1 झटके में चकनाचूर हो गया सपना, छलका दर्द तो कहा- ‘मेरी लाइफ में अधूरापन…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में पता चला था कि वह ओवेरियन कैंसर का शिकार हो गई हैं. इसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ और साल 2014 में वह कैंसर से जंग जीतकर पूरी तरह ठीक हो गईं. अब मनीषा कोइराला ने खुलासा कि कैंसर की वजह से उनका मां बनने का सपना टूट गया था.
नई दिल्ली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं. इसमें उन्होंने मल्लिकाजान की भूमिका निभाकर महफिल लूट ली है. हर किसी ने वेब सीरीज में उनकी दमदार एक्टिंग की तारीफ की है. हाल ही में मनीषा कोइराला ने कैंसर से जंग जीतने को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनका मां बनने का सपना बुरी तरह टूट गया था और फिर उन्होंने खुद को समझा लिया कि वह कभी मां नहीं बन पाएंगी.
एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने मां ना बन पाने पर अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन में कहीं न कहीं कुछ अधूरापन है. जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपनी हकीकत को स्वीकार करने लगते हैं. ऐसे बहुत से सपने हैं जिनके बारे में आपको एहसास होता है कि अब वे पूरे नहीं होंगे और फिर आप उससे समझौता कर लेते हैं. उसमें से एक सपना है मां बनना. मुझे कैंसर होना और फिर मां न बन पाना बहुत कठिन था, लेकिन मैंने इसके साथ समझौता कर लिया. मैंने कहा कि जो गया सो गया. अब जो कुछ भी मेरी जिंदगी में है उसमें मुझे अपना बेस्ट करने दो.’
मनीषा कोइराला ने क्यों गोद नहीं लिया बच्चा?
इसके अलावा मनीषा कोइराला ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने का रास्ता क्यों नहीं चुना. उन्होंने कहा, ‘मैंने बच्चा गोद लेने के बारे में बहुत सोचा. फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत जल्दी स्ट्रेस में आ जाती हूं. मुझे एंग्जाइटी भी बहुत जल्दी हो जाती है. इसलिए बहुत सोच-विचार के बाद मैंने इसके साथ समझौता कर लिया. मैं एक गॉडमदर बनना पसंद चाहूंगी. इसलिए जिंदगी में मेरे पास जो कुछ भी है, उससे मुझे काम चलाना होगा. मेरे पैरेंट्स हैं जो उम्रदराज हो चुके हैं. उनसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मैं उनकी आंखों का तारा हूं. मैं ही उनकी दुनिया का केंद्र हूं और मैं इसे संजोकर रखूंगी. मैं अब अक्सर काठमांडू (नेपाल में अपने घर) जाती हूं और उनके साथ समय बिताती हूं. ऐसा करने में मुझे बहुत अच्छा लगता है.’
साल 2012 में हो गई थीं कैंसर का शिकार
बताते चलें कि मनीषा कोइराला साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का शिकार हो गई थीं. लंबे वक्त तक उनका इलाज चला और फिर उन्होंने साल 2014 में कैंसर से जंग जीत ली. कैंसर को हराने के बाद मनीषा कोइराला पूरी तरह ठीक हो गईं और फिर एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी की. अब वह अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. इन दिनों मनीषा कोइराला अपने करियर के दूसरे पड़ाव पर हैं और अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाकर अपने फैंस को एंटरटेन कर रही हैं.