दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में जुड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ, 7 दिन तक रहेंगे क्वारंटाइन में
मुंबई
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपन फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं और वह सात दिनों तक अनिवार्य कड़े क्वारंटाइन में रहेंगे। इस 31 साल के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम से रिलीज किया था। फरवरी में आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2.2 करोड़ रुपये की बोली के साथ उन्हें टीम से जोड़ा था।
फ्रैंचाइजी ने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ के साथ उनकी फोटो को साझा करते हुए लिखा, ‘एक तस्वीर में दो शानदार चीजें, डीसी (दिल्ली कैपिटल्स) परिवार में आपका स्वागत है स्टीव स्मिथ।’ टीम ने शिविर में पहले से ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। स्मिथ और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथी खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल से ही प्रैक्टिस कर पाएंगे। दोनो एक सप्ताह तक कड़े क्वारंटाइन में रहेंगे।
आईपीएल टीम की अगुवाई की थी। उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम आखिरी पायदान पर रही थी। दिल्ली कैपिटल्स में वह 2011 के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग की देखरेख में खेलेंगे जो इस टीम के कोच है। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।