मतदान के दिन रैली क्यों करते हैं PM? कार्रवाई न करने को लेकर EC पर भड़कीं ममता
पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हुई। नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच भारी मतदान देखने को मिला। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके द्वारा की गई शिकायतों पर कार्रवाई न करने को लेकर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं?
नाराज बनर्जी ने कई शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर कार्रवाई न करने को लेकर उसे आड़े हाथों लिया और इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी। शिकायतों में “बूथ कब्जाने” और बोयल में बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान के आरोप भी हैं।
नंदीग्राम के बोयल में बूथ नंबर-7 के बाहर बैठी ममता बनर्जी ने कहा, “हम सुबह से 63 शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। हम इसे लेकर अदालत जाएंगे। यह अस्वीकार्य है। निर्वाचन आयोग अमित शाह के निर्देश के मुताबिक काम कर रहा है।” ममता की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि यहां कई मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाए। ममता ने कहा, “अन्य राज्यों के गुंडे यहां अराजकता फैला रहे हैं।”
मतदान के दिन रैली क्यों करते हैं PM?
पोलिंग के दौरान नंदीग्राम पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है। नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी। नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं। क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। उन्होंने कहा कि वोटरों को गांव में आने नहीं दिया जा रहा है। ऐसा खराब चुनाव हमने कभी नहीं देखा।
बनर्जी ने स्थिति के बारे में शिकायत करने के लिये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी फोन किया। जिन सीटों पर आज विधानसभा चुनाव हुआ, उनमें पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर जिलों की नौ-नौ सीटें, बांकुड़ा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटें शामिल हैं। सभी स्थानों पर कोविड-19 संबंधी प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया गया।
छिटपुट हिंसा और बूथ ‘जाम’ किये जाने की खबरों के बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए नंदीग्राम में ममता बनर्जी और अधिकारी दोनों ने ही विभिन्न मतदान बूथों का दौरा किया। नंदीग्राम के बोयल इलाके में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने उन्हें मतदान बूथ तक जाने से रोका। जैसे ही बनर्जी बोयल पहुंचीं भाजपा समर्थकों ने “जय श्री राम” का नारा लगाना शुरू कर दिया।
BJP ने TMC के आरोपों को बताया निराधार
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने हालांकि आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा, “आरोप निराधार हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।” ममता के आरोपों पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वे शिकायतों को देखेंगे।