बदरुद्दीन अजमल का मोदी-शाह से सवाल, अब तक कितने बांग्लादेशियों को वापस भेजा?

असम में दूसरे चरण का मतदान जोर-शोर से जारी है। दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान ऑन इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने होजोई में बूथ नंबर 21 में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने घुसपैठियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया।
अजमल ने कहा, पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा है कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजेंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अब तक कितने बांग्लादेशियों को वापस भेजा? मैं उन्हें यह बताने की चुनौती देता हूं कि पिछले 5 साल में किन 100 बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया है।
उन्होंने कहा, पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी। ये (BJP) बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि बीजेपी असम को फिर से घुसपैठियों का अड्डा नहीं बनने देगी। उन्होंने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से कड़े शब्दों में कहा कि बीजेपी पिछले पांच वर्षों के दौरान उनके द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन को सफलतापूर्वक मुक्त कराने के बाद असम को फिर से घुसपैठियों का अड्डा नहीं बनने देगी।
अजमल ने कथित तौर पर दावा किया था कि ‘‘राज्य में अगली सरकार के गठन का ताला और चाबी (एआईयूडीएफ का चुनाव चिह्न) उनके हाथ में है।’’ इस पर अमित शाह ने चिरांग जिले के बिजनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कान खोल कर सुन लो अजमल, असम को घुसपैठियों का अड्डा फिर से नहीं बनने देंगे।’’