सान्या मल्होत्रा को धर्मेश ने किया था रिजेक्ट, ‘पगलैट’ अभिनेत्री ने सुनाया 6 साल पुराना किस्सा

,मुंबई
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म ‘पगलैट’ (Pagglait) हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। ऐसे में अभिनेत्री फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के बीच में सान्या मल्होत्रा ने कोरियोग्राफर धर्मेश (Dharmesh Yelande) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
‘डांस दीवाने’ में पहुंचीं सान्या
दरअसल हाल ही में सान्या मल्होत्रा कलर्स टीवी (Colors Tv) के रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सीजन 3 ( Dance Deewane 3 ) में पहुंची। इस दौरान सान्या ने अपनी फिल्म पगलैट के बारे में बातचीत की और साथ ही धर्मेश को देखकर एक 6 साल पुराना किस्सा भी शेयर किया।
सान्या ने दिया था डांस इंडिया डांस का ऑडिशन
बता दें कि 6 साल पहले सान्या ने शो ‘डांस इंडिया डांस’ में ऑडिशन दिया था, लेकिन उनको रिजेक्ट कर दिया गया था। सान्या ने बताया, ‘आज मेरे लिए जीवन का एक सर्किल पूरा हो चूका है। 6 साल पहले, मैं एक डांस रियलिटी शो के ऑडिशन के लिए इस स्टूडियो में आई थी और मैं ऑडिशन पास नहीं कर सकी थी।’
धर्मेश ने किया था रिजेक्ट
सान्या ने आगे कहा, ‘मुझे याद है, रात के 1 बजने के बाद मैं वहां से फ्री हुई थी। मैं आपकी (धर्मेश) वजह से ऑडिशन पास नहीं कर पाई थी, लेकिन अब मैं यहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई हूं।’ सान्या की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया और अभिनेत्री के जज्बे और स्ट्रगल की तारीफ करने लगा।
धर्मेश ने की तारीफ
ये पूरा किस्सा सुनने के बाद अन्य सभी लोगों के साथ ही साथ धर्मेश ने भी सान्या की तारीफ की। धर्मेश ने कहा, ‘सान्या किसी भी व्यक्ति के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण हैं, जो रिजेक्शन का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं।’ गौरतलब है कि आमिर खान के साथ फिल्म दंगल से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं सान्या कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं।