पवन कल्याण की ‘वकील साब’ का ट्रेलर देखने के लिए मची भगदड़, ‘पिंक’ की रीमेक में क्या है ऐसा खास?

मुंबई
‘पावर स्टार’ पवन कल्याण एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैन्स उनकी इस वापसी के लिए बेहद एक्साइटिड हैं। पवन कल्याण की फिल्म वकील साब का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसके बाद पवन कल्याण और वकील साब को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड देखने को मिला। ऐसे में आपको बताते हैं फिल्म और अभिनेता के बारे में कुछ खास बातें।
पिंक की रीमेक है वकील साब
बता दें कि पवन कल्याण की वकील साब बॉलीवुड फिल्म पिंक का ऑफिशियल तेलुगू रीमेक है। फिल्म में पवन कल्याण के साथ में अंजलि, निवेथा थॉमस, अनन्या और प्रकाश राज जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। याद दिला दें कि पिंक में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। बता दें कि वकील साब को वेणु श्रीराम ने डायरेक्ट किया है और दिल राजू और बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
दमदार डायलॉग्स
बता दें कि फिल्म पिंक में भी कई दमदार डायलॉग्स थे, ऐसे में वकील साब के ट्रेलर देखने के बाद ये साफ हो गया है कि इस फिल्म में भी दर्शकों को कई दमदार डायलॉग्स देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में भी कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं, जो थिएटर में दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर देंगे। वकील साब के ट्रेलर में पवन कल्याण के लड़के से पूछे गए सवाल- आर यू ए वर्जिन की भी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।
पवन कल्याण का करियर
बता दें कि 1999 में पवन कल्याण ने फिल्म ‘अक्कदा अम्माई इक्कादा अब्बाई’ से बतौर अभिनेता अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी ।इसके बाद उन्होंने ‘गोकुलम्लो सीता’, ‘सुसवाथम’, और ‘थोली प्रेमा’ सहित कई फिल्मों में अपना दम दिखाया और दर्शकों का दिल जीता। पवन कल्याण ने बतौर निर्देशक भी शुरुआत की लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली।पवन को 2018 में आखिरी बार फिल्म अग्न्याथवासी में देखा गया था, जिसके बाद अब वो वकील साब में नजर आएंगे।