Breaking News

”केवल दाढ़ी बढ़ रही है, स्‍टेडियम का नामकरण अपने ऊपर किया”: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सामने इस बार बीजेपी कठिन चुनौती पेश कर रही है. राज्‍य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोटिंग होगी.

ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही हैं

कोलकाता : 

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पहले चरण की वोटिंग के पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस में जबरन वसूली सिंडीकेट के काम करने के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, ‘उनके पास दो सिंडीकेट हैं. एक दंगों को बढ़ावा देता है. दूसरे ने आर्थिक विकास को धीमा कर दिया लेकिन केवल दाढ़ी बढ़ रही है. किसी वक्‍त वह खुद को गांधीजी, रबींद्रनाथ टैगार से ऊपर रखता है, तो किसी वक्‍त खुद को स्‍वामी विवेकानंद कहता है और स्‍टेडियम का नाम अपने ऊपर रखता है. एक दिन वह देश को भी बेच देगा और इसका नामकरण अपने ऊपर कर देगा.’

ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा आत्‍ममुग्‍ध नेता बताया जो स्‍टेडियमों का नामकरण अपने ऊपर करता है और कोरोना वायरस वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पर अपने फोटो प्रिंट कराता है. ममता ने यहां तक कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश का नामकरण भी उन पर हो जाएगा. पश्चिम बंगाल की सीएम ने इस माह की शुरुआत में कहा था, ‘पीएम ने स्‍टेडियम का नामकरण अपने ऊपर किया है. उन्‍होंने कोविड-19 वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट पर अपना फोटो लगावाया है. वे इसरो से अपनी फोटो स्‍पेस में भिजवा रहे हैं, एक दिन ऐसा आएगा जब देश का नामकरण उन पर कर दिया जाएगा.’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सत्‍ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सामने इस बार बीजेपी कठिन चुनौती पेश कर रही है. राज्‍य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close