रोस टेलर ने कीवी टीम को बांग्लादेश से बचने की दी सलाह, कहा- खतरनाक है यह टीम
वेलिंगटन
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट्स के महत्व पर जोर देते हुए अपनी टीम के साथियों से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बावजूद पूरी तरह संतुष्ट न होने आग्रह किया है, क्योंकि खेल अभी बाकी है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दो लगातार जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप सुपर लीग अभियान की शुरुआत की है। टेलर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले दोनों मैचों का हिस्सा नहीं थे, हालांकि यह अनुभवी बल्लेबाज अब पूरी तरह फिट है और बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।
टेलर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘सीरीज जीतना अच्छा है, लेकिन यहां वर्ल्ड कप अंक का भी सवाल है। सीरीज जीतने के साथ-साथ हमारे पास प्वॉइंट्स हासिल करने का भी अच्छा मौका है। जैसा कि हमने पूरी गर्मियों में देखा है कि क्वारंटीन से आने वाली टीमों ने तैयार होने के लिए कुछ मैच लिए हैं। हमारे पास आखिरी मुकाबले में अपना रास्ता तय करने का मौका है और मुझे यकीन है कि बांग्लादेश भी इस वनडे सीरीज को जीत के साथ खत्म करना चाहेगा। अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश आखिरी मुकाबला जीतने से बहुत दूर है। अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी महत्वपूर्ण समय पर कैचों को पकड़ते हैं तो हम दबाव में आ जाएंगे। बांग्लादेश हमेशा से एक खतरनाक टीम रही है। अगर आप बांग्लादेश में खेल रहे हैं, तो आपको उनसे भी ज्यादा सावधान रहना होगा। धीमी पिचों के लिहाज से बांग्लादेश एक अच्छी टीम है और अगर क्राइस्टचर्च में ऐसी पिच रहती है, तो उनका पलड़ा भारी हो सकता है।’
टेलर ने एक साल से अधिक लंबे ब्रेक के बाद वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर कहा, ‘मैं इस मौके को अपनी टी-20 क्षमता दिखाने के लिए नहीं देख रहा हूं। पूरी उम्मीद है कि मैं बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबला खेलूं। अगर यह टेस्ट या वर्ल्ड कप सेमीफाइनल होता तो मैं खेलता। मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां खुद को साबित करने की जरूरत है। मैंने पूर्व में वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा किया है। मैं लगातार रन बनाता आया हूं। टी- 20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह खुद को साबित करने का मौका नहीं है। मैं अपने तरीके से स्थिति के अनुसार खेलता हूं चाहे टेस्ट हो वनडे या फिर टी-20 क्रिकेट।’