क्राइम

पहले रेप किया, फिर शव के 50 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया… छुटकारा पाने के लिए लिव-इन पार्टनर की हत्या

झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 50 टुकड़े कर दिए। आरोपी नरेश भेंगरा, जो पेशे से कसाई है, ने हत्या से पहले अपनी प्रेमिका से रेप किया और फिर चुन्नी से गला…

नेशनल डेस्क

झारखंड के खूंटी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 50 टुकड़े कर दिए। आरोपी नरेश भेंगरा, जो पेशे से कसाई है, ने हत्या से पहले अपनी प्रेमिका से रेप किया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली।

हत्या के पीछे की वजह 
नरेश पहले से शादीशुदा था और अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाना चाहता था। उसने महिला को बहला-फुसलाकर जोरदाग के जंगल में बुलाया। वहां रेप के बाद उसने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने शव के टुकड़े जंगल में इसलिए फेंके ताकि जंगली जानवर उन्हें खा जाएं और हत्या का राज कभी न खुले।

15 दिन बाद खुला राज
घटना के 15 दिन बाद जोरदाग गांव में एक कुत्ता मानव हाथ का टुकड़ा मुंह में लेकर घूमता नजर आया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और अन्य टुकड़े भी बरामद किए।

पुलिस की कार्रवाई
शव के टुकड़ों के पास एक बैग भी मिला, जिसमें महिला का आधार कार्ड और अन्य सामान था। बैग से महिला की पहचान हुई, जो रांची की रहने वाली थी। पुलिस ने महिला की मां से संपर्क किया, जिसने बैग की पुष्टि की और आरोपी नरेश भेंगरा के बारे में जानकारी दी।

कैसे पकड़ा गया आरोपी
महिला और नरेश 8 नवंबर को खूंटी पहुंचे थे। नरेश ने पहले महिला को जंगल में ले जाकर हत्या की और फिर नहाकर घर लौट गया। हत्या से पहले उसने महिला से उसकी मां को फोन करवाया था, जिसमें महिला ने कहा था कि वह हमेशा नरेश के साथ रहेगी। पुलिस ने महिला की मां से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कुत्ते ने साजिश को किया नाकाम 
पुलिस ने बताया कि नरेश कसाई का काम करता था और चिकन काटने में माहिर था। उसने सोचा था कि शव के टुकड़ों को जंगली जानवर खत्म कर देंगे। हालांकि, कुत्ते ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। फिलहाल, आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button