मनोरंजन

बाबिल को मिली इरफान खान की डायरी, लिखा- ‘खजाना हाथ लग गया है’

,मुंबई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार रहे इरफान खान भले ही हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैन्स और दिवंगत अभिनेता के परिजन अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से इरफान चर्चा में हैं और इस बार बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की एक डायरी की झलक साझा की है।

इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में इरफान खान की एक डायरी नजर आ रही है। वहीं डायरी में इरफान खान ने काफी कुछ लिखकर भी रखा है। बाबिल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे अभी बाबा की अलमारी से यह नोटबुक मिली जो मैंने उन्हें तब दी थी जब मैं शायद 12 साल का था। इसमें उन्होंने मेरे लिए ऐक्टिंग नोट्स लिखे हुए हैं।’

बाबिल आगे लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कि फिल्म स्कूल के बाद वह मुझे पढ़ाना चाहते थे। तो मुझे लगता है कि अभी मुझे खजाना हाथ लग गया है। मैं आपके साथ कुछ शुरुआती नोट्स शेयर करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं आप सोचें कि मैं एक भला आदमी हूं।’ इसके साथ ही आगे कैप्शन में बाबिल ने डायरी में लिखी कुछ बातों के बारे में भी लिखा है। वहीं आखिरी में बाबिल ने लिखा कि कई चीजें उन्हें समझ नहीं आई हैं।

गौरतलब है कि बाबिल खान भी पिता इरफान खान की तरह ही अभिनेता बनने चाहते हैं और इस वक्त विदेश में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में इरफान के फैन्स को उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी बाबिल फिल्मों में नजर आएं। याद दिला दें कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close