केन्द्रीय संस्थाओं को बंद कर रही है BJP, केवल PM मोदी की ‘झूठ की फैक्टरी’ चलती रहेगी:ममता
पुरुलिया में बोलीं ममता- केन्द्रीय संस्थाओं को बंद कर रही है BJP, केवल PM मोदी की ‘झूठ की फैक्टरी’ चलती रहेगी…
आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जान फूंक दी है। जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टियों के बीच बयानबाजी और रैलियों का दौर जारी है। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केन्द्रीय संस्थाओं को बंद कर रही है, केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘झूठ की फैक्टरी’’ चलती रहेगी।
बीजेपी की पूजा नहीं होने का कारण यह है कि वे दंगों की पूजा करते हैं
उन्होंने कहा कि झारखंड के जमशेदपुर में भाजपा सरकार ने आदिवासियों से भूमि अधिकार छीन लिए लेकिन हमारी सरकार ने आदिवासियों के भूमि अधिकार बहाल की है। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की पूजा नहीं होने का कारण यह है कि वे दंगों की पूजा करते हैं लेकिन बंगाल में दंगों की पूजा नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पानी की समस्या को दूर कर दिया है। अभी जो 100 दिन का काम दिया जा रहा है उसे 200 दिन में भी बदला जा सकता है।
बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, यह पार्टी मीर जाफर और डकैत की पार्टी
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, यह पार्टी मीर जाफर और डकैत की पार्टी है। आज महिलाओं और दलितों की हालत यूपी में खराब है। ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल में लोगों से लंबे-चौड़े वादे कर रही है, लेकिन भगवा पार्टी असम और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा करने से मुकर गई।
भाजपा सरकारों ने हजारों सरकारी कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पुरुलिया जिले में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्यों में भाजपा सरकारों ने हजारों सरकारी कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी केंद्रीय संस्थानों को बंद कर रहे हैं। सिर्फ एक ही फैक्टरी बची रहेगी, जो नरेंद्र मोदी के झूठ और भाजपा के फरेब की है।’’
किसी धमकी से नहीं डरती हैं और यदि धमकी दी गई तो वह उसका मुकाबला करेगी
ममता ने अन्य चुनावी रैलियों की तरह यहां भी जनसभा में चंडी पाठ के मंत्र पढ़ते हुए लोगों से सांप्रदायिक राजनीति में संलिप्त नहीं होने की अपील की। उन्होंने लोगों से ‘‘बाहर के गुंडों’’ को वोट नहीं देने का आग्रह करते हुए कहा कि वह किसी धमकी से नहीं डरती हैं और यदि धमकी दी गई तो वह उसका मुकाबला करेगी।
भाजपा ने ‘‘लोगों को धमकाने के लिए गुंडे बुलाए हैं
मुख्यमंत्री ने कई मौकों पर भाजपा पर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए बाहरी लोगों को लाने का आरोप लगाया है। वहीं इससे पहले ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ‘‘लोगों को धमकाने के लिए गुंडे बुलाए हैं। ये गुंडे आपके घर आकर हाथ जोड़कर महिलाओं से वोट मांग सकते हैं।’’
भाजपा के नेता चुनाव से पहले झूठ बोलते हैं
बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा के नेता चुनाव से पहले झूठ बोलते हैं। वे चावल, दालें, चाकरी (नौकरी) और हर चीज का वादा करेंगे, लेकिन चुनाव के बाद वे नजर नहीं आएंगे। मैं जानना चाहती हूं कि (2014 लोकसभा चुनाव से पहले) हर नागरिक के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराने के पार्टी के वादे का क्या हुआ।’’ बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि ये लोग आपको अप्रत्यक्ष रूप से धमकाते हैं तो उन्हें खदेड़ने के लिए अपने घरों के बरतन हाथों में लेकर तैयार रहें।’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने ‘‘मतदाताओं को लूटने’’ के लिए बाहर से गुंडे बुलाए हैं।