खेल

IND vs ENG: रोहित शर्मा की टीम में वापसी, सूर्यकुमार यादव हुए प्लेइंग XI से OUT

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड टीम में टॉम करन की जगह मार्क वुड की वापसी हुई है, वहीं टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। टॉस के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के लिए पारी का आगाज करेंगे।

06:35 PM: टीम इंडिया का प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

06:34 PM: इंग्लैंड का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

 

सीरीज की बात करें तो अभी तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने पहला मैच आठ विकेट से जीता था, जबकि भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज के पहले दो मैचों में फैन्स को स्टेडियम में एंट्री मिली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बाकी बचे तीन मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला लिया गया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close