मनोरंजन

शनाया कपूर ने शेयर कीं ‘बवाल’ तस्वीरें, हैरान सुहाना खान ने लिखा…

,नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने जब से सोशल मीडिया एकाउंट पब्लिक किया है, तब से वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। शनाया ने भले ही बॉलीवुड में अभी तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। शनाया अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। हाल ही में वो एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने यहां पर अपने बेहद बोल्ड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ब्लैक ड्रेस में बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में शनाया ने ब्लैक मनोकिनी के साथ एक ट्राउजर पहन रखा है। तस्वीरों में शनाया सोफे पर लेट कर बेहद बोल्ड और सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं। अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में शनाया की अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं। यही कारण है कि उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

 

 

शनाया ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जब दोस्त कहे- तुम्हारा क्रश सामने हो कैजुअल एक्ट करो, तब मैं ऐसे बर्ताव करती हूं’। शनाया की इन तस्वीरों पर फैंस की जमकर तारीफें तो मिल रही हैं। इसके साथ ही उनकी दो बेस्टी सुहाना खान और खुशी कपूर ने भी इस फोटोशूट पर कमेंट के जरिए हैरानी जाहिर की है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close