Breaking News

‘PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा:राहुल गांधी’

पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर फिर हमला बोला

 

राहुल गांधी का ट्वीट- ‘PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा’

 

नई दिल्ली।

पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर फिर हमला बोला। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, “केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-

1. गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली।

2. मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोजगार व सुविधाएं छीनना।

पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा।”

 

 

देश में इस साल अब तक पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 7.46 रुपये और 7.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर हो गई है।

बढ़ती ईंधन की कीमतें भारत में मांग की स्थिति को प्रभावित कर रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में लगातार दूसरे महीने देश में ईंधन की खपत में तेजी से गिरावट देखी गई।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close