शो के दौरान एक्ट्रेस ने कटवाई ड्रेस, दोस्त ने ही चलाई कैंची, VIDEO देख भड़क उठे लोग

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका हलदर इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो समय रैना के मशहूर यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ का है.
नई दिल्ली.
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. यह एक रियलिटी शो है, जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का जलवा दिखाते हैं. वहीं, इन दिनों इस शो का एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीवी एक्ट्रेस प्रियंका हलदर अपना ड्रेस कट करवाती हुई नजर आ रही हैं.
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग प्रियंका हलदर को जमकर ट्रोल करने लगे हैं. दरअसल, प्रियंका ने अपनी दोस्त के लिए एक मॉडल के रूप में शो में भाग लिया, जो एक ‘कॉस्ट्यूम कटर’ है. इस शो में गेस्ट के रूप में कॉमेडियन भारती सिंह, उनके पति हर्ष लिंबाचिया और गायक टोनी कक्कड़ भी शामिल हुए थे.
एक मिनट से अधिक समय तक चले अपने एक्ट के दौरान हलदर लाल बॉडीकॉन ड्रेस में खड़ी थीं, जबकि उनके दोस्त आदिल मोहम्मद ने इसे कट-आउट में बदल दिया. शो के दौरान प्रियंका ने बताया कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक 15 साल का बेटा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन पर अपने दोस्त के साथ अपने पति को धोखा देने का आरोप तक लगाया. इस वीडियो की वजह से प्रियंका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें, 33 साल की प्रियंका हलदर बंगाल की रहने वाली हैं, लेकिन वह रहती मुंबई में हैं. उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी. हलदर ने अपने बेटे को तब जन्म दिया जब वह सिर्फ 18 साल की थीं और अब वह 15 साल का है. उनके पति नागपुर में रहते हैं, जो भारतीय रेलवे में काम करते हैं.
हलदर क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड, ALTT (पूर्व में ALTBalaji) पर शो ‘उठा पटक 4’ में और डीडी नेशनल के शो में भी दिखाई दी हैं. प्रियंका को इंस्टाग्राम पर 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.