खेल

विजय हजारे ट्रॉफी: पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, शिवम शर्मा ने किया सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार

,नई दिल्ली

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर मुंबई की टीम ने चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। 313 रनों के लक्ष्य को मुंबई को महज 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की तरफ से कप्तान पृथ्वी शॉ ने 73 और आदित्य तारे ने 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले माधव कौशिक की 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट गंवाकर 312 रनों का विशाल टोटल बनाया। टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्ल का बल्ला जमकर बोला, वहीं गेंदबाजी में शिवम शर्मा ने पूरे सीजन बल्लेबाजों की नाक में दम किया। आइए नजर डालते हैं विजय हजारे के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर..

पृथ्वी शॉ ने किया कमाल

विजय हजारे के इस सीजन में पृथ्वी शॉ के बल्ले से जमकर रन बरसे। शॉ ने इस साल खेले 8 मैचों में 165.40 के औसत से 827 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार शतक और एक अर्धशतक लगाया। शॉ विजय हजारे के एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। शॉ के बाद कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने भी अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता। पडीक्कल ने 7 मैचों में 147.40 के औसत से 737 रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में लगातार चार शतक जड़े। इन दोनों के अलावा रविकुमार समर्थ ने 7 मुकाबलों में 122.60 के औसत से 613 रन बनाए।

शिवम शर्मा ने गेंद से बरपाया कहर

उत्तर प्रदेश के गेंदबाज शिवम शर्मा ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। शिवम ने खेले 8 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए और उनको इकॉनमी भी महज 4.60 का रहा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात के अर्जन नागवस्वल्ला रहे, जिन्होंने 7 मुकाबलों में कुल 19 विकेट झटके। अर्जन ने 4.32 की इकॉनमी से इस सीजन रन दिए। इस दोनों के अलावा, हरियाणा के आर धवन ने 5 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की तरफ प्रशांत सोलंकी ने 6 मैचों में 15 विकेट झटके।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close