Wild Dog Trailer: एक्शन से भरपूर नागार्जुन की ‘वाइल्ड डॉग’ का ट्रेलर रिलीज, दीया मिर्जा भी आईं नजर
मुंबई
साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की फिल्म वाइल्ड डॉग का ट्रेलर (Wild Dog Trailer) रिलीज हो गया है। फिल्म में नागार्जुन का एक्शन अवतार फैन्स को देखने को मिलेगा। फिल्म में नागार्जुन फिल्म में नागार्जुन एनआईए के एक स्पेशल ऑफिसर बने हैं।
फिल्म के एक्शन पैक ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि नागार्जुन आतंकवादियों से दो- दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में नागार्जुन के किरदार का नाम विजय वर्मा है, जिसे वाइल्ड डॉग भी कहते है। बता दें कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, जिसमें हैदराबाद में हुए आतंकी हमले को दर्शाया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन अहीशोर सोलोमन (Ahishor Solomon) ने किया है जबकि इसका म्यूजिक थमन ने दिया है। फिल्म में नागार्जुन के साथ ही दीया मिर्जा, सैयामी खेर, अतुल कुलकर्णी, अली रजा, रुद्र प्रदीप, अनीश कुरुविला, केसी शंकर, शाद अली भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को निरंजन रेड्डी और अन्वेष रेड्डी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।