मनोरंजन

विवियन रिचर्ड्स-नीना गुप्ता की अनदेखी तस्वीर शेयर कर मसाबा गुप्ता बोलीं-मेरा खून, लोगों का याद आई 80 के ही दशक अधूरी लवस्टोरी

नई दिल्ली

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की वजह से अपनी अलग इमेज बनाने वाली दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता की थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं। नीना की इन फोटोज को उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा ने शेयर किया है। मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। एक फोटो में नीना संग वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के सामने आते हैं एक बार फिर से लोगों को  80 के दशक का अधुरा प्यार याद आ गया। जहां एक तरफ लोग इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और इस फोटो से जुड़ी एक लवस्टोरी भी लोगों को याद आ गई । तो चलिए जानते हैं।

मसाबा का कैप्शन और फोटो

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी दुनिया, मेरा खून।’ नीना की ये खास तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैन्स मसाबा की इस फैमिली तस्वीर को देखकर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

 

मसाबा ने जो पहली फोटो शेयर की उसमें  मसाबा के बचपन की फोटो है। इस फोटो में मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता की गोद में लेटी हुई दिख रही हैं। वहीं उनके पिता वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स नीना के पास में ही बैठे दिखाई दे रहे हैं। फोटो में नीना ने वाइट और लाल बॉर्डर वाली खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है। वहीं विवियन ने कैजुअल टीशर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है। मसाबा वाइट फ्रॉक में बेहद क्यूट लग रही हैं। नीना और विवियन के पीछे दो लड़के बैठे दिख रहे हैं।

वहीं दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दो लोग नजर आ रहे हैं। हालांकि तस्वीर में​ दिखने वाले ये दोनों कौन है इस बात का जिक्र मसाबा ने अपनी पोस्ट में नहीं किया।

विवियन रिचर्ड्स- नीना गुप्ता ?

खबरों की मानें तो 1980 के दशक में नीना और विवियन के बीच एक गहरा रिश्ता था।  दोंनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। हालांकि उन्होंने शादी नहीं की। खबरों के अनुसार , 80 के ही दशक में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम किक्रेट खेलने भारत आई थी। जिसमें मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी शामिल थे। उस वक्त विवियन शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। रिचर्ड्स और नीना की मुलाकात मुंबई की एक पार्टी में हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी। कुछ सालों बाद नीना गुप्ता की प्रेग्नेंसी की खबरें आने लगीं और बाद में यह खबरें सच भी निकलीं।

 

मसाबा के जन्म के बाद नीना ने सिंगल मदर के तौर पर उसका पालन पोषण किया। मसाबा अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। मसाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं। उन्हें मशहूर फैशन हाउस ऑफ मसाबा के ऑनर के रूप में फेमस हैं। मसाबा का  कैप्शन यहां एकदम सतीक बैठता है।

मसाबा द्वारा शेयर की गई इस फोटो में लोग नीना गुप्ता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मसाबा इस फोटो को शेयर कर अपनी दुनिया और अपना खून बताकर लोगों के दिलों दिमाग में जो इमेज बनाई हैं वह वाकई में काबिले तारीफ है। नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा के बीच हमेशा ही एक बेहतरीना बॉन्डिंग देखने के मिलती हैं। मां-बेटी की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। मसाबा अक्सर अपने मॉम और डैड के साथ की तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close