भाजपा धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को ‘हिंदू कॉर्ड’ खेलने की चुनौती पेश
नंदीग्राम।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी को ‘हिंदू कॉर्ड’ खेलने की चुनौती पेश की। ममता बनर्जी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,“भाजपा धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वह मुझे बाहरी घोषित करें। ”
तृणमूल नेता ने कहा कि भाजपा बंगाल को विभाजित कर रही है। वे मुझे बाहरी कह रहे हैं। अगर में बाहरी होती तो मैं मुख्यमंत्री कैसे बनती। नंदीग्राम मेरा प्यारा स्थान है। यह गोलियों और बमों का भी सामना करता है।
उन्होंने कहा,“विभाजनकारी राजनीति नंदीग्राम में काम नहीं करेगी।” उन्होंने कहा,“मैंने लोगों की प्रतिक्रिया के कारण नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया है।” उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे धमकियों से ना घबरायें या पैसे के बदले में वोट न दें। उन्होंने कहा कि खेल एक अप्रैल को खेला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, खेल एक अप्रैल को नंदीग्राम में होगा। भाजपा को उस दिन अप्रैल फूल बनाया जाएगा। तृणमूल नेता ने कहा कि धन के बदले में वोट देने की धमकी के आगे ना झुकें और वोट देने में विश्वास रखें। तृणमूल फिर से जीत हासिल करेगी। भाजपा पर धर्म से खेलने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने मंच पर मंत्रोच्चार के बीच ‘दुर्गा सप्तशती’ का पाठ किया
तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि उन्होंने नंदीग्राम को कभी नहीं छोड़ा और भाजपा ‘फूट डालो तथा राज करो’ की नीति अपना रही है।
ममता बनर्जी ने कहा,“मैं अपना नाम भूल सकती हूं, नंदीग्राम को नहीं भूल सकती। नंदीग्राम के लोगों के लिए मेरे अलावा कोई और नहीं था ,मुझे प्रताड़ित किया गया, फिर भी मैंने लड़ाई नहीं छोड़ी। नंदीग्राम में मुझे बाहरी कहने वाले खुद बाहरी हैं।”