सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022 में एक और शतक ठोककर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

सरफाज पहले ऐसे खिलाड़ी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास के क्रिकेट इतिहास में अपने पहले सात शतकों में सभी स्कोर 150 से ज्यादा के बनाए हैं। सरफराज ने पिछले 13 पारियों में छह शतक लगाए हैं।
नई दिल्ली
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है। सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड (Mumbai vs Uttarakhand, 2nd Quarter-Final) के खिलाफ शतक ठोक दिया है। सरफराज ने 140 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। वह इस सीजन रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन रणजी में सरफराज अब 600 से ज्यादा रन हो गए हैं। सरफराज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह सांतवां शतक है। वह 153 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 205 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के लगाए। वह पिछली पांच पारियों में 156 की औसत से 624 रन बना चुके हैं।
फर्स्ट क्लास के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
सरफाज इसके साथ ही पहले ऐसे खिलाड़ी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास के क्रिकेट इतिहास में अपने पहले सात शतकों में सभी स्कोर 150 ज्यादा के बनाए हैं। रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान ने पिछले 13 पारियों में छह शतक जमाए हैं। इनमें एक तिहरा शतक, 3 डबल सेंचुरी, पांच बार 150 से ज्यादा का स्कोर और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने पिछली 13 रणजी पारियों में छह बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज ने अब तक 275, 63, 48, 165 और 153 रन बनाए हैं।
डॉन ब्रैडमैन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने ये रन 80 + की औसत से बनाए हैं, जोकि डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के बाद दूसरा बेस्ट औसत है। ब्रैडमैन ने 95.14 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए थे। वहीं, विजय मर्चंट ने 71.64 से जॉर्ज हेडली ने 69.86 की औसत से और बहिर शाह ने 69.02 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए थे।
Highest averages in first-class cricket (min 2000 runs)
Don Bradman – 95.14
𝗦𝗮𝗿𝗳𝗮𝗿𝗮𝘇 𝗞𝗵𝗮𝗻 – 𝟴𝟬+
Vijay Merchant – 71.64
George Headley – 69.86
Bahir Shah – 69.02
रणजी ट्रॉफी में कमाल के खेल को देखकर लोगों ने चयनकर्ताओं से अपील करनी शुरू कर दी है कि सरफाज को जल्द भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया जाए। सोशल मीडिया पर लोग सरफराज की खूब तारीफ कर रहे हैं। आईपीएल 2022 में सरफराज दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। हालांकि घरेलू क्रिकेट में सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिेकेट को हैरान जरूर कर दिया है।