Breaking News

इंडिया गठबंधन चलती रहेगी, कहीं कोई समस्या नहीं : येचुरी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन चलती रहेगी और देखने वाले देखते रहेंगे, समर्थन करने वाले समर्थन करते रहेंगे।

पटना

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन चलती रहेगी और देखने वाले देखते रहेंगे, समर्थन करने वाले समर्थन करते रहेंगे।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि इंडिया गठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है। पत्रकारों ने एनडीए के इंडिया में फूट के बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने दीजिए, हमें उनसे कोई मतलब नहीं है, हमें देश की जनता से मतलब है और वे समर्थन कर रहे हैं।

सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने सीधे कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह सब चलता रहेगा। येचुरी ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एजेंसियों का गलत उपयोग हो रहा है। 5,000 लोगों पर केस करो और 23 लोगों पर कंविक्शन होता है। इसका क्या मतलब है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close