खेल

Ind vs Eng 4th Test Day-2 Live: भारत को लगा दूसरा झटका, पुजारा को लीच ने भेजा पवेलियन

नई दिल्ली

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा संभलकर खेल रहे हैं, जबकि इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए ही पहला सेशन बहुत अहम है, तेज गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिल रही है, ऐसे में इंग्लैंड की नजरें जल्द विकेट चटकाने पर है, जबकि रोहित और पुजारा इस सेशन को बिना विकेट गंवाए निकालना चाहेंगे।

10:26 AM: 23.6 ओवर में टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। पुजारा 66 गेंद पर 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। भारत ने इस तरह से 40 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। रोहित का साथ देने क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए हैं।

10:05 AM: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1, दूसरे दिन अभी तक इंग्लैंड की ओर से कुल आठ ओवर किए गए हैं, जिसमें महज 10 भारत के खाते में जुड़े हैं। एंडरसन ने अपने 9 ओवर में महज तीन रन दिए हैं, जबकि बेन स्टोक्स भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

09:30 AM: जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की ओर से दूसरे दिन का पहला ओवर कर रहे हैं। एंडरसन ने मैच के पहले दिन पांच ओवर में एक भी रन नहीं खर्चा और एक विकेट लिया था। रोहित और पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं।

इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और पहली पारी में 205 रनों पर ढेर हो गया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार और आर अश्विन ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रनों का योगदान दिया। सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज के तीन मैचों में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close