ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव, टीएमसी की लिस्ट में 50 महिलाएं

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी.
बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. तृणमूल 291 सीटों पर लड़ेगी और दार्जीलिंग की तीन सीटें इसने अपने सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ दी है.
तृणमूल ने 50 महिलाओं को टिकट दिया है. पार्टी ने 42 मुसलमानों को टिकट दिया है.
हाल ही में तृणमूल में शामिल हुए क्रिकेटर मनोज तिवारी शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे.
इस अवसर पर ममता ने कहा कि वो भवानीपुर सीट छोड़ रही हैं. ममता अब तक इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ती थीं.
उन्होंने लोगों का आशाीर्वाद मांगा और कहा कि जनता उन पर विश्वास रखे क्योंकि उनके अनुसार सिर्फ़ तृणमूल कांग्रेस ही बंगाल के विकास के लिए काम कर सकती है.
उन्होंने कहा कि कोरोना और अंफ़ान तूफ़ान जैसी विपदाओं में उनकी सरकार ने बेहतरीन काम किया है.