Breaking News

नोटबंदी का बुरा असर अभी दिखना बाकी है: मनमोहन सिंह

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और काबिल अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर तथ्यों के साथ हमला बोला है

 

नई दिल्ली।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और काबिल अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर तथ्यों के साथ हमला बोला है।

सरकार की नीतियों से देश की गर्त में जाती अर्थव्यवस्था पर आज डॉ मनमोहन सिंह ने जमकर हमला बोला। मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए मनमोहन सिंह ने कहा 2016 में मोदी सरकार द्वारा बगैर सोच-विचार के लिए गए नोटबंदी के फैसले के चलते देश में बेरोजगारी चरम पर है और देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है।

कल पूर्व प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं। देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था के लिए भी मनमोहन सिंह ने सरकार को घेरा। जी हां आर्थिक विषयों के ‘थिंक टैंक’ राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक विकास सम्मेलन का उदघाटन करते हुए मनमोहन सिंह ने साफ कहा कि देश का और भी बुरा दौर अभी भी आने वाला है। देश नोटबंदी के कारण अभी और बुरे दौर में गुजरेगा।

पीएम मोदी के नोटबंदी के निर्णय पर सवाल उठाते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम ने बेरोजगारी और अस्थिरता को जन्म दिया जिससे असंगठित क्षेत्र तबाह हो गया। मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को बिना कुछ सोचे समझे लिया हुआ निर्णय करार दिया। उन्होंने कहा राज्यों से नियमित रूप से परामर्श के बाद ही ऐसे निर्णय लेकर ही ऐसे फैसले किए जाते हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close